New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir)

  • 27th November, 2023
प्रारंभिक परीक्षा – आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ 

केंद्र सरकार ने मौजूदा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (AB-HWCs) का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर' करने का निर्णय लिया है।

AyushmanArogyaMandir

प्रमुख बिंदु 

  • 25 नवंबर 2023 को नाम बदले जाने के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्ष 2023 के आखिर तक इसे लागू करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजा है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र (AB-HWCs) पोर्टल पर नए नाम वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीरें अपलोड करने को भी कहा गया है। 
  • नए नाम वाले केंद्रों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निशान का लोगो यथावत ही रहेगा।
  • नए नाम वाले एबी-एचडब्ल्यूसी (AB-HWCs) की नई ‘टैगलाइन’ ‘आरोग्यम परमं धनम’ होगी।

नाम बदलने की आवश्यकता 

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने नाम बदले जाने के कारणों को रेखांकित करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत का सपना साकार करने के मकसद से इन केंद्रों का नाम बदलने का फैसला लिया गया है।
  • इन वेलनेस सेंटर की सोच और स्वास्थ्य सेवा वितरण बीमारी से कल्याण की ओर ले जाने में सफल रहे हैं।
  • रीब्रांडिंग प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र के मुताबिक सक्षम प्राधिकारी ने आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदलने का फैसला लिया है।
  • अब इन केंद्रों के नाम आरोग्यं परमं धनम्  टैगलाइन के साथ 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' किया जाएगा।

 आयुष्मान भारत

  • भारत सरकार ने इस योजना को 2018 में प्रारंभ किया था।
  • इस योजना के तहत कम आय वाले लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
  • भारत में वर्तमान में 1.6 लाख से अधिक एबी-एचडब्ल्यूसी हैं, जिसका उद्देश्य एबी-एचडब्ल्यूसी(AB-HWCs) के माध्यम से लोगों के घरों के नजदीक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और मुफ्त आवश्यक दवाएं और नैदानिक सेवाएं प्रदान करना है।
  • AB-HWCs केंद्र उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए जांच सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं ।
  • इस योजना के दो घटक हैं जो एक दूसरे के पूरक हैं।
  • पहले घटक के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए देशभर में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (HWC) का प्रावधान किया गया है।
  • देशभर में लागू इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।
  • आयुष्मान भारत के दूसरे घटक के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) चलाई जा रही है।
  • इससे देशभर में कम आय वाले लाभार्थियों को इस स्कीम की मदद से प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. ‘आयुष्मान भारत’, भारत सरकार ने इस योजना को 2018 में प्रारंभ किया गया था।
  2. इस योजना के तहत कम आय वाले लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
  3. इससे देशभर में कम आय वाले लाभार्थियों को प्रति वर्ष 7 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: आयुष्मान भारत योजना की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत:the hindu

Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR