• 'अर्थ-गंगा प्रोजेक्ट' स्थानीय समुदायों को गंगा नदी और उसके तट पर आर्थिक गतिविधियों में संलग्न करने पर केंद्रित है।
• इस प्रोजेक्ट के तहत, गंगा की पट्टी से जुड़े 4 राज्यों- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में गंगा के तट पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये छोटे जेटों और रो-रो टर्मिनल्स का संचालन किया जाएगा, इससे स्थानीय उत्पादों को ले जाने में किसानों की परिवहन लागत में कमी आएगी।
• विश्व बैंक की तकनीकी एवं वित्तीय सहायता से संचालित जल मार्ग विकास प्रोजेक्ट (JMVP), गंगा नदी को नौवहन के एक सुरक्षित माध्यम के रूप में विकसित करने के लिये शुरू किया गया था। जे.एम.वी.पी. को नए तरीके से संचालित करने के लिये, इसे 'अर्थ-गंगा' प्रोजेक्ट के साथ समायोजित किया गया है।
• स्थानीय समुदायों के आर्थिक लाभ व संवर्द्धन के साथ-साथ 'प्रोजेक्ट अर्थ-गंगा बड़े स्तर पर कौशल संवर्धन तथा सार्वजनिक/निजी क्षेत्र के क्षमता विकास पर भी बल देगा।
• उल्लेखनीय है कि 'प्रोजेक्ट अर्थ-गंगा' के अंतर्गत विभिन्न आर्थिक गतिविधियाँ राष्ट्रीय जलमार्ग–1 (बनारस से हल्दिया) में संचालित की जाएंगी। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अगले 5 वर्षों में 1000 करोड़ रुपए से अधिक का आर्थिक लाभ अर्जित किया जाएगा।
Our support team will be happy to assist you!
call us