बरदा वन्यजीव अभयारण्य गुजरात के पोरबंदर जिले में स्थित है। इसे वर्ष 1979 में अभयारण्य का दर्ज़ा दिया गया था। यह गुजरात के मालधारी समुदाय का एक प्रमुख निवास-स्थान भी है।
इस अभयारण्य से दो प्रमुख नदियाँ बिलेश्वरी एवं जोगरी प्रवाहित होती हैं साथ ही दो बाँध खंबाला एवं फोडारा इसकी प्राकृतिक सुंदरता में वृद्धि करते हैं।
इसमें दक्षिणी उष्णकटिबंधीय वन, दक्षिणी शुष्क मिश्रित पर्णपाती वन एवं उत्तरी उष्णकटिबंधीय कांटेदार वनों के साथ महत्वपूर्ण जीव ब्लू बुल, चिंकारा, ब्लैकबक आदि पाए जाते हैं।
गुजरात सरकार ने गिर राष्ट्रीय उद्यान से 40 शेरों को राज्य के बरदा वन्यजीव अभयारण्य में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है।