बिभूतिभूषण वन्यजीव अभयारण्य पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में इच्छामती नदी के तट पर गंगसारा गाँव में स्थित है।
वर्ष 1980 में स्थापित इस अभयारण्य को पूर्व में परमादन वन के रूप में जाना जाता था। वर्ष 1995 में इस अभयारण्य का नाम प्रसिद्ध बंगाली लेखक बिभूतिभूषण बंद्योपाध्याय के नाम पर रखा गया।
इस अभयारण्य में स्थित परमादन वन लगभग 300 हिरणों के लिये एक सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के साथ ही प्रवासी पक्षियों के लिये एक प्रमुख गंतव्य स्थल है।
हाल ही में बिभूतिभूषण वन्यजीव अभयारण्य से 90 चित्तीदार हिरणों को सुंदरबन टाइगर रिजर्व में लाया गया है।