New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

ब्लू डॉट नेटवर्क (Blue Dot Network)

  • 25th February, 2020

ब्लू डॉट नेटवर्क, वैश्विक अवसंरचना विकास के लिये उच्च-गुणवत्ता एवं विश्वसनीय मानकों को बढ़ावा देने हेतु सरकारों, निजी क्षेत्रों और नागरिक समाज को एक-साथ लाने के लिये एक बहु-हितधारक पहल है।

  • अमेरिकी नेतृत्व वाली यह पहल उसकी हिंद-प्रशांत रणनीति का हिस्सा है। इसकी घोषणा 4 नवम्बर, 2019 को बैंकॉक में सम्पन्न हिंद-प्रशांत व्यवसाय मंच (Indo Pacific Business Forum) की बैठक में की गई थी।
  • ब्लू डॉट नेटवर्क में अमेरिका, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं जबकि भारत को इसमें शामिल किये जाने की अटकलें लगाईं जा रही हैं। ध्यातव्य है कि भारत, अमेरिका, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया पहले से ही क्वाड (QUAD) समूह का हिस्सा हैं। क्वाड इन देशों के मध्य एक अनौपचारिक रणनीतिक संवाद है।
  • अमेरिकी ओवरसीज़ प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (OPIC), ऑस्ट्रेलियाई विदेश व्यापार विभाग (DFAT) एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये जापानी बैंक (JBIC) इस नेटवर्क में मुख्य भागीदार हैं।
  • ब्लू डॉट नेटवर्क विश्व स्तर पर सड़क, बंदरगाह एवं पुलों के लिये विश्वस्त मूल्यांकन तथा प्रमाणन प्रणाली के रूप में कार्य करेगा। यह सार्वजनिक परामर्श के स्तर, वित्त पोषण में पारदर्शिता, ऋण जाल (Debt Trap) एवं बुनियादी पर्यावरण जैसे मानदंडों का मूल्यांकन करेगा।
  • इन मानदंडों को पूरा करने वाली परियोजनाओं को एक ब्लू डॉट मिलेगा, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर निजी वित्तीय सहायता आकर्षित करने में मदद करेगा। यह मुख्यतः परियोजनाओं द्वारा उच्च मानकों के अनुसरण का प्रमाणपत्र होगा। ध्यातव्य है कि इसके द्वारा किसी परियोजना में प्रत्यक्ष निवेश नहीं किया जाएगा।
  • इसे चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative- BRI या One Belt One Road Initiative-OBOR -2013) के प्रत्युत्तर में अमेरिका की रणनीतिक पहल माना जा रहा है। बी.आर.आई. चीन के राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे 21वीं सदी की सामुद्रिक सिल्क रोड माना जा रहा है।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR