हाल ही में, वैक्सीन अनुसंधान एवं विकास के लिये भारत में ‘ब्रिक्स वैक्सीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर’ लॉन्च किया गया। यह केंद्र ब्रिक्स देशों के बीच आपसी सहयोग एवं अनुभव साझा करने में सहायक होगा।
यह केंद्र ब्रिक्स देशों में टीकों के उचित वितरण को बढ़ावा देगा। साथ ही, आवश्यकतानुसार अन्य विकासशील देशों को समय पर सहायता प्रदान करने के अलावा संक्रामक रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण की क्षमता को बढ़ावा देगा।
महामारी एवं स्वास्थ्य आपात स्थितियों के अतिरिक्त टीकों से बचाव योग्य रोगों तथा कुछ ऐसी बीमारियाँ जिनके लिये वर्तमान में टीके उपलब्ध नहीं हैं, उन पर भी यह केंद्र अनुसंधान करेगा।
यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वर्ष 2022 के मध्य तक दुनिया की 70% आबादी को कोविड-19 टीके लगाने के निर्धारित लक्ष्य में भी सहयोग करेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादकों में से एक है, जो 150 से अधिक देशों को टीकों की आपूर्ति करता है। डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा आंकलित टीकों की आवश्यकता के लगभग 60 से 70 प्रतिशत आपूर्ति भारत करता है।