बुरा चापोरी वन्यजीव अभयारण्य असम के सोनितपुर ज़िले में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है।
यह लाओखोवा-बुराचापोरी पारितंत्र का एक हिस्सा है जिसमें आर्द्रभूमि एवं नदी प्रणालियों द्वारा निर्मित आर्द्र जलोढ़ घास के मैदान, तटीय व अर्ध-सदाबहार वन पाए जाते हैं।
44.06 वर्ग किमी के क्षेत्र में विस्तृत यह अभयारण्य एक सींग वाला गैंडा, बाघ, तेंदुआ, जंगली भैंस, हॉग हिरण, जंगली सुअर, लुप्तप्राय बंगाल फ्लोरिकन, ब्लैक-नेक्ड स्टॉर्क, मैलार्ड, ओपन बिल स्टॉर्क, टील और व्हिस्लिंग डक का आवास है।
इस वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित आर्द्रभूमियां इसे शीतकाल में प्रवासी पक्षियों की कई प्रजातियों के लिये एक आदर्श प्रजनन स्थान बनाती हैं।