New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

'करुना' पहल (CARUNA Initiative)

  • 13th April, 2020

'करुना' एक विशेष सहयोगी मंच है, जिसके तहत COVID-19 महामारी से लड़ने के लिये सिविल सेवक, उद्योगपति, गैर-सरकारी संगठनों के पेशेवर तथा आई.टी. पेशेवर साथ मिलकर कार्य करेंगे।

  • ‘करुना’ का अर्थ है- ‘राष्ट्रीय आपदा के प्रति सिविल सेवा संघ का समर्थन’ (Civil Services Associations Reach to Support in Natural Disasters- CARUNA)। इस पहल की शुरुआत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) तथा केंद्रीय सिविल सेवा के अधिकारियों द्वारा मिलकर की गई है।
  • 'करुना' के माध्यम से सिविल सेवक स्थानांतरण, आवश्यक आपूर्ति तथा चिकित्सा उपकरण, जैसे कि मास्क, वेंटिलेटर, पी.पी.ई. आदि की जानकारी तथा डाटाबेस एकत्रित करने के लिये अपने नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे।
  • ध्यातव्य है COVID-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिये @ज़िला स्तर पर किये जा रहे सरकारी प्रयास की प्रगति के आकलन हेतु@ यह पहल ज़्यादा कारगर होगी क्योंकि ज़िला स्तर पर सिविल सेवक सीधे तौर पर जनता तथा सामाजिक समूहों से जुड़े होने के कारण आवयश्यकताओं को चिन्हित कर उनकी आपूर्ति कर सकेंगे।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR