New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

चैम्पियंस पोर्टल (CHAMPIONS Portal)

  • 2nd June, 2020

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) की सहायता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चैम्पियंस' (Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National Strength- CHAMPIONS) पोर्टल लॉन्च किया गया है।

  • यह प्रौद्योगिकी-आधारित एक प्रबंधन सूचना प्रणाली है, जिसका उद्देश्य एम.एस.एम.ई. क्षेत्र को राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर सक्षम बनाने, गुणवत्ता हासिल करने तथा प्रशासनिक बाधाओं को दूर करने में मदद करना है
  • चैम्पियंस पोर्टल छोटी इकाइयों को बड़ा बनाने में मदद करेगा। इसके लिये, यह इनको समर्थन व प्रोत्साहन प्रदान करेगा, उनकी मदद करेगा तथा एक शिकायत निवारण तंत्र के रूप में कार्य करेगा।
  • इस पोर्टल के नियंत्रण कक्ष के नेटवर्क को 'हब एंड स्पोक मॉडल' में बनाया गया है। इसका हब नई दिल्ली में स्थित है, जबकि 66 स्पोक्स (स्थानीय वितरण केंद्र) विभिन्न राज्यों में अवस्थित हैं
  • चैम्पियंस पोर्टल टेलीफोन, इंटरनेट व वीडियो कॉन्फ्रेंस सहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स तथा मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों से युक्त है। साथ ही, इसे केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) से जोड़ा गया है।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR