• हाल ही में जर्मनवॉच, न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट तथा क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से संकलित जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक का 17वां संस्करण जारी किया गया। यह सूचकांक 57 देशों तथा यूरोपीय संघ की जलवायु शमन प्रगति की निगरानी करता है।
• इस सूचकांक में स्वीडन शीर्ष (4th)पर है, जबकि अमेरिका को 61वीं रैंक के साथ निम्न स्थान पर है। हालाँकि समग्र रैंकिंग में पहले तीन स्थान रिक्त हैं।
• भारत 63.98 अंकों के साथ समग्र रूप से 10वें स्थान पर है, जबकि पिछले वर्ष भारत 9वें स्थान पर था। भारत को समग्र रूप से ‘उच्च प्रदर्शनकर्ता’ की श्रेणी में रखा गया है, परंतु नवीकरणीय ऊर्जा के संबंध में इसे ‘मध्यम ‘ श्रेणी में रखा गया है। भारत लगातार दो वर्षों से शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहा है।
• ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के संदर्भ में भी पहले तीन स्थान रिक्त हैं। इसमें भी स्वीडन शीर्ष स्थान पर है जबकि भारत को इसमें 12वें स्थान पर रखा गया है। चीन को 33वें स्थान के साथ ‘निम्न’ श्रेणी में रखा गया है।
• इस सूचकांक को 4 मानदंडों; ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन (40%) नवीकरणीय ऊर्जा(20%) ऊर्जा उपयोग(20%) तथा जलवायु नीति (20%) के तहत 14 संकेतकों के आधार पर जारी किया जाता है।
Our support team will be happy to assist you!
call us