‘कॉर्नर-शॉट हथियार प्रणाली’ एक विशेष उद्देश्य वाला आधुनिक हथियार है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा संचालित आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (ARDE), पुणे ने विकसित और डिज़ाइन किया है। सबसे पहले इज़रायली डिफेंस फोर्सेज ने इसका आविष्कार किया था।
इसे शहरी क्षेत्रों, विशेष रूप से मकानों के आस-पास के क्षेत्रों के लिये डिज़ाइन किया गया है। इसके द्वारा किसी कोने में खड़े होकर दुश्मन के सामने आए बिना ही उन पर हमला किया जा सकता है, क्योंकि इस हथियार प्रणाली के आगे के हिस्से (Front Parts) को किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है। साथ ही, इसमें लगे डिस्प्ले में कैमरे के सहयोग से लक्ष्य को आसानी से देखा जा सकता है।
इसे मार्च 2019 में तैयार किया गया था, तब से इसे विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) द्वारा पत्थरबाजों एवं आतंकियों का मुकाबला करने के लिये मंजूरी दी गई है। वर्तमान में यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है।