New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

ई-विन (e-VIN)

  • 8th August, 2020

‘ई-विन’ (electronic Vaccine Intelligence Network – eVIN) वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया एक नवोन्मेषी तकनीकी तंत्र है, जिसका उद्देश्य देशभर में ‘प्रतिरक्षण आपूर्ति श्रृंखला’ (Immunisation Supply Chain) को मज़बूत बनाना है।

  • इसे ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ के ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है। इस हेतु तकनीकी सहायता ‘संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम’ (UNDP) द्वारा प्रदान की जा रही है।
  • इस नेटवर्क के माध्यम से देशभर में उपस्थित ‘प्रतिरक्षा आपूर्ति केंद्रों’ पर दवाओं व अन्य सम्बंधित सामग्रियों की उपलब्धता, उनके भंडारण आदि की रियल-टाइम निगरानी की जाती है। इस प्रकार यह नेटवर्क भारत के ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’ (UIP) के प्रभावी कार्यान्वयन में सहायता प्रदान करता है।
  • इसी नेटवर्क के बल पर कोविड-19 महामारी के दौर में भी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सम्बंधी सेवाएँ सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1985 में लॉन्च किये गए ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’ का प्रमुख उद्देश्य देशभर में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को 12 प्रकार के टीकों से सम्बंधित निःशुल्क टीकाकरण सुविधाएँ प्रदान करना है, ताकि उनकी ‘मृत्यु दर व रुग्णता’ (Mortality Rate and Morbidity) को नियंत्रित किया जा सके।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR