कनाडा के शोधकर्ताओं ने सोमालिया में गिरे एक उल्कापिंड में दो नए खनिजों की खोज की है। शोधकर्ताओं ने 15 टन के इस अल अली नामक उल्कापिंड को पहली बार सोमालिया में वर्ष 2020 में देखा था।
इनमें से एक खनिज का नाम उस शहर के नाम पर जहाँ उल्कापिंड दुर्घटनाग्रस्त हुआ था ‘इलालाइट’ (Elaliite), जबकि दूसरे खनिज का नाम ग्रह वैज्ञानिक लिंडी एल्किंस-टैंटन के नाम पर ‘एल्किन्स्टनटोनाइट’ (Elkinstantonite) रखा गया है।
यह उल्कापिंड मंगल और बृहस्पति के मध्य क्षुद्रग्रह पेटी के एक क्षुद्रग्रह से गिरा था। यह पृथ्वी पर पाई जाने वाली 2 मीटर से अधिक चौड़ी नौवीं सबसे बड़ी आकाशीय चट्टान है।