फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी (FLDG) सिस्टम फिनटेक तथा विनियमित संस्था के मध्य एक क्रेडिट-जोखिम साझाकरण समझौता है जिसमें एक तीसरा पक्ष विनियमित संस्थाओं (RE) के ऋण पोर्टफोलियो में जोखिम के एक निश्चित प्रतिशत तक क्षतिपूर्ति की गारंटी देता है।
इसके तहत फिनटेक ऋण की शुरुआत करती हैं तथा ग्राहकों द्वारा चुकाने में विफल रहने की स्थिति में भागीदारों को पूर्व-निर्धारित प्रतिशत तक मुआवजा देने का वादा करती हैं। बैंक तथा एन.बी.एफ.सी. भागीदार फिनटेक के माध्यम से उधार देते हैं।
एफ.एल.डी.जी. पारंपरिक उधारदाताओं के ग्राहक आधार का विस्तार करने में मदद करता है किंतु यह फिनटेक की जोखिम अंकन क्षमताओं पर निर्भर करता है। एन.बी.एफ.सी. ने आर.बी.आई. से अनुबंध समझौतों पर स्पष्टता के अभाव में ऋण देने के लिये एफ.एल.डी.जी. संरचना के तहत फिनटेक के साथ टाई-अप पर रोक लगा दी है।