ओडिशा सरकार ने बारगढ़ एवं बलांगीर जिले में अवस्थित गंधमर्दन पर्वत शृंखला को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है।
कंधमाल जिले में मंदसुरु गॉर्ज एवं गजपति जिले में महेंद्रगिरि पर्वत शृंखला के बाद यह ओडिशा का तीसरा जैव विविधता विरासत स्थल है।
इस पर्वत शृंखला के उत्तरी ढलान पर स्थित नृसिंहनाथ मंदिर और दक्षिणी ढलान पर स्थित हरिशंकर मंदिर का अत्यधिक सांस्कृतिक महत्व है। ह्वेनसांग ने इन मंदिरों को परिमलगिरि नामक बौद्ध विरासत स्थल के रूप में वर्णित किया है।
1980 के दशक में तत्कालीन सार्वजनिक क्षेत्र की भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड ने गंधमर्दन से बॉक्साइट का खनन शुरू कर दिया था।