भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच हुए एक समझौते के तहत गुजरात के जामनगर में ‘डब्ल्यू.एच.ओ. ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन’ (WHO Global Centre for Traditional Medicine : WHO GCTM) की स्थापना की जाएगी।
इसे आयुष मंत्रालय के तहत स्थापित किया जाएगा। यह विश्व में पारंपरिक चिकित्सा के लिये पहला और एकमात्र वैश्विक आउटपोस्ट केंद्र (Global Outpost Centre) होगा।
इसका उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा को वैश्विक कल्याण के लिये उपयोगी बनाना, साक्ष्य-आधारित अनुसंधान, प्रशिक्षण तथा जागरूकता केंद्र विकसित करना और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत करना है।
इसकी स्थापना के लिये गतिविधियों के समन्वय, निष्पादन एवं निगरानी हेतु एक ‘संयुक्त कार्य बल’ (Joint Task Force : JTF) का गठन किया गया है। ध्यातव्य है कि इसकी स्थापना की घोषणा 13 नवंबर, 2020 को 5वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर की गई थी।