New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

इंड-सैट एग्जाम (IND-SAT Exam)

  • 25th July, 2020

‘इंड-सैट (Indian Scholastic Assessment Test)’ भारत सरकार के ‘स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम’ के तहत आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है, जिसकी घोषणा वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में की गई थी।

  • इसका उद्देश्य एशिया व अफ्रीका के विद्यार्थियों को भारत के कुछ चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययन हेतु अवसर उपलब्ध कराना है। इसके तहत विदेशी छात्रों के पंजीकरण व अन्य प्रक्रियागत ज़िम्मेदारियाँ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मिनीरत्न श्रेणी-1 के पी.एस.यू. ‘एडसिल’ (Educational Consultants of India Limited - EdCIL) को सौंपी गईं हैं।
  • ध्यातव्य है कि इस पहल के अंतर्गत विदेशी विद्यार्थियों के चयन हेतु ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (NTA) द्वारा कराया जाता है। फिर चयनित विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति व फीस में छूट सम्बंधी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई, 2020 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एशिया व अफ्रीका के 12 देशों में एन.टी.ए. द्वारा ‘इंड-सैट एग्जाम’ का पहली बार आयोजन किया गया।
  • गौरतलब है कि अप्रैल 2018 में लॉन्च किया गया ‘स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम’ 4 केंद्रीय मंत्रालयों (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय तथा वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय) का संयुक्त कार्यक्रम है। इस फ्लैगशिप कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारत में अध्ययन हेतु आकर्षित करना है। ‘एडसिल’ ही इस कार्यक्रम को लागू करने वाली एजेंसी है।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR