आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने ‘इंडिया अर्बन डाटा एक्सचेंज’ की शुरुआत की है, इसे स्मार्ट सिटी मिशन तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य नगरों से जुड़ी डाटा संबंधी विभिन्न समस्याओं का समाधान करना है।
यह एक ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म है, जो विभिन्न डाटा प्लेटफॉर्म्स के मध्य तृतीय पक्ष प्रमाणन व अधिकृत अनुप्रयोगों तथा अन्य स्रोतों के बीच डाटा के सुरक्षित, प्रमाणित और प्रबंधित विनिमय की सुविधा प्रदान करता है।
यह शहरी स्थानीय निकायों सहित डाटा प्रदाताओं व डाटा उपयोगकर्ताओं के लिये शहरों, शहरी प्रशासन तथा शहरी सेवा वितरण से संबंधित डाटासेट को साझा करने, अनुरोध तथा एक्सेस करने के लिये एक निर्बाध इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है।
यह डाटा प्रदाताओं को डाटा साझा करने हेतु सुरक्षित और विश्वसनीय चैनल प्रदान करता है, जिसका डाटा तथा उसके उपयोगकर्ता पर पूरा नियंत्रण होता है। इसके माध्यम से गोपनीयता को सुनिश्चित किया जा सकता है।