‘जल शक्ति मंत्रालय’ ने ‘भारत युवा जल व्यावसायिक कार्यक्रम’ का प्रथम संस्करण शुरू किया है। इसे ‘नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत ‘ऑस्ट्रेलिया-भारत जल केंद्र’ द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।
इसका लक्ष्य भारत में जल प्रबंधन क्षेत्र में सुधार एवं क्षमता निर्माण के लिये संस्थागत ढाँचा विकास और दीर्घावधिक निवेश प्राप्त करना है। साथ ही, पेशेवरों को आवश्यक कौशल, ज्ञान और नेटवर्क उपलब्ध कराना भी इसके उद्देश्य में शामिल है।
यह कार्यक्रम ‘सतत् जल प्रबंधन’ में ‘महिलाओं की भूमिका’ पर बल देता है। इसीलिये प्रथम संस्करण के लिये चुने गए 20 युवाओं में 10 महिलाओं को भी शामिल किया गया है। यह जल प्रबंधन में ‘लैंगिक समानता’ को प्रोत्साहित करता है।
‘नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट’ को क्रियान्वित करने वाले केंद्रशासित प्रदेशों एवं राज्य सरकारों के पेशेवर ही इस कार्यक्रम के लिये चुने गए हैं।
यह कार्यक्रम ‘ट्रेनिंग एवं लर्निंग मॉडल’ पर आधारित है। इसमें परिस्थितियों को समझने और उनमें सुधार करने पर बल दिया गया है। इस तरह यह जटिल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से भिन्न है।