New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

भारतीय पशु चिकित्सा परिषद

  • 12th June, 2024
  • हाल ही में डा. डी. सी. वर्मा को इस परिषद का अध्यक्ष चुना गया।
  • इसके निर्वाचित सदस्यों के नाम भी घोषित किए गए हैं।
  • यह एक वैधानिक निकाय है।
    • इसे भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम 1984 के तहत स्थापित किया गया है।
    • यह अपने कार्यालय के संचालन के लिए मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से सहायता अनुदान प्राप्त करता है।
    • इसके कार्य:
      • पशु चिकित्सा पद्धति का नियमन करना
      • भारतीय पशु चिकित्सकों का रजिस्टर तैयार करना; आदि 
    • पशुपालन एवं डेयरी विभाग प्रत्येक 3 वर्षों में इसके 11 सदस्यों के चयन के लिए चुनाव आयोजित करता है। 
    • इस परिषद में मनोनीत सदस्य भी होते हैं।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR