यह प्रणाली अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल पर आधारित एक प्रारंभिक चेतावनी मंच है। इसे सी-डॉट (C-DOT) द्वारा विकसित किया गया है।
राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों द्वारा बाढ़, चक्रवात और कोविड महामारी जैसी आपात स्थितियों के दौरान चेतावनी जारी करने के लिये व्यापक रूप से इसका उपयोग किया जाता है।
यह लोगों को स्थानीय भाषाओं में एस.एम.एस. (SMS) के माध्यम से सलाह एवं अन्य उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह प्रणाली 34 राज्यों व केन्द्रर शासित प्रदेशों में पहले से उपयोग की जा रही है। अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये भी इसका उपयोग किया गया है।
कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल सभी प्रकार के आई.सी.टी. (ICT) नेटवर्क पर आपातकालीन अलर्ट व सार्वजनिक चेतावनी के आदान-प्रदान के लिये सामान्य प्रारूप है।