हाल ही में, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने ‘राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ’ (NAFED) के ‘मधुक्रांति पोर्टल’ और ‘हनी कॉर्नर’ का शुभारंभ किया है। यह पोर्टल ‘कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय’ तथा ‘राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं हनी मिशन’ के अंतर्गत गठित ‘राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड’ (NBB) की एक पहल है।
इस पोर्टल को शहद व अन्य मधु उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने तथा वैश्विक मानकों पर भारतीय शहद की शुद्धता सिद्ध करने के उदेश्य से विकसित किया गया है। यह शहद की गुणवत्ता एवं मिलावट के स्रोत की जाँच करने में भी सहायक होगा।
शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये छोटे मधुमक्खी पालकों को ‘कृषक उत्पादक संगठन’ (FPO) में शामिल किया जाएगा। विदित है कि एफ.पी.ओ. को विपणन सहायता उपलब्ध कराने हेतु नैफेड द्वारा दिल्ली में 15 हनी कॉर्नर विकसित किये गए हैं।
‘राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं हनी मिशन’ (NBHM) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है। इसका उद्देश्य मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना, मीठी क्रांति के लक्ष्य को प्राप्त करना, किसानों की आय में वृद्धि करना, रोज़गार सृजन और निर्यात में वृद्धि करना है।