मानव पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली (Man- Portable Air Defense System- MAN-PADS ) कम दूरी की, हल्की और पोर्टेबल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं, जिन्हें विमान या हेलीकॉप्टर को नष्ट करने के लिये व्यक्तियों या छोटे समूहों द्वारा दागा जा सकता है।
ये हवाई हमलों से सैनिकों की रक्षा करने के साथ ही कम उड़ान वाले विमानों को निशाना बनाने में प्रभावी होते हैं।
इसे कंधे, स्थल पर स्थित वाहन या स्टैंड अथवा किसी हेलीकॉप्टर या नाव से दागा जा सकता है। इसके लिये कम प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।
इसका सबसे सामन्य संस्करण अमेरिका की ‘स्टिंगर मिसाइल’ है। स्टिंगर मिसाइल के अन्य रूप- रूस की इग्ला, स्वीडन की आर.बी.एस. (RBS- 70) तथा चीन की एफ.एन.- 6 (FN-6) है।
हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के लिये $200 मिलियन के हथियार पैकेज को मंजूरी दी, जिसमें अमेरिका निर्मित स्टिंगर मिसाइलें भी शामिल होंगी।