हाल ही में, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने राष्ट्रीय जलवायु सुभेद्यता आकलन रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम इत्यादि जलवायु परिवर्तन की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील राज्य हैं।
इस रिपोर्ट का शीर्षक है- 'एक सामान्य फ्रेमवर्क का प्रयोग करके भारत में अनुकूलन नियोजन (Adaptation Planning) हेतु जलवायु सुभेद्यता आकलन'।
इस रिपोर्ट के माध्यम से देश में जलवायु परिवर्तन की दृष्टि से सुभेद्य समुदायों के लिये बेहतर जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजनाओं का विकास किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन की दृष्टि सुभेद्य राज्य अधिकांशतः देश के पूर्वी भाग में हैं। इन राज्यों के लिये प्राथमिकता आधारित अनुकूलन उपायों को अपनाने की आवश्यकता है।