आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से ‘राष्ट्रीय अर्बन डिजिटल मिशन’ प्रारंभ किया है। इसका उद्देश्य पीपुल्स, प्रोसेस व प्लेटफॉर्म (3-P) तीन स्तंभों के आधार पर शहरी भारत के लिये साझा डिजिटल बुनियादी ढाँचे का विकास करना है।
यह मिशन वर्ष 2022 तक देश के 2022 शहरों में तथा वर्ष 2024 तक देश के सभी नगरों व कस्बों में प्रशासन और सेवा वितरण के लिये, नागरिक केंद्रित व पारिस्थितिकी तंत्र संचालित दृष्टिकोण को संस्थागत रूप प्रदान करेगा।
इसके अंतर्गत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019 में शहरी भारत में में शुरू की गई ‘नेशनल अर्बन इनोवेशन स्टैक’ की रणनीति तथा दृष्टिकोण पर आधारित प्रौद्योगिकी के सिद्धांतों का अनुसरण किया गया है।