New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

निधि-ई.आई.आर. कार्यक्रम (NIDHI-EIR Programme)

  • 5th September, 2020
  • हाल ही में, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ‘निधि-ई.आई.आर. (National Initiative for Developing and Harnessing Innovation–Entrepreneur in Residence – NIDHI-EIR) कार्यक्रम’ हेतु विवरणिका (Brochure) लॉन्च की गई। यह विवरणिका पुणे स्थित ‘वेंचर सेंटर’ द्वारा तैयार की गई है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमिता सम्बंधी नवोन्मेषी विचारों को आगे लाना, ऐसे नवोन्मेषी विचार रखने वाले आकांक्षी/नवोदित उद्यमियों को स्टार्ट-अप शुरू करने के लिये प्रेरित करना तथा स्टार्ट-अप स्थापना की प्रक्रिया में सम्भावित जोखिम को कम करना है।
  • इस कार्यक्रम के तहत नवोदित उद्यमियों के जोखिम को कम करने हेतु वित्तपोषण की व्यवस्था भी गई है। इसके अंतर्गत चयनित प्रत्येक नवोदित उद्यमी को वित्तीय सहायता के रूप में ₹30,000 प्रति माह की दर से अधिकतम ₹3.6 लाख की राशि प्रदान की जाती है। लाभार्थी को यह राशि अधिकतम 18 माह में उपलब्ध करा दी जाती है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया ‘निधि कार्यक्रम’ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक अम्ब्रेला योजना है, जिसके अंतर्गत ‘प्रयास’, निधि-ई.आई.आर. जैसे अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के क्रियान्वन हेतु नोडल एजेंसी ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग’ (DST) है।
  • ध्यातव्य है कि निधि कार्यक्रम के ही घटक ‘प्रयास कार्यक्रम’ के तहत पहले से स्थापित ‘तकनीकी बिज़नेस इन्क्युबेटर्स’ (TBIs) को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है, ताकि वे अनुभवहीन उद्यमियों को स्टार्ट-अप स्थापित करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दे सकें।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR