भारतीय राष्ट्रीय मानक ब्यूरो (BIS) ने सरकार के ‘एक राष्ट्र एक मानक’ के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिये ‘मानक विकास संगठन’ को मान्यता प्रदान करने की एक योजना प्रारंभ की है।
इस योजना के माध्यम से बी.आई.एस. का लक्ष्य देश के विभिन्न संगठनों में मानक विकास कार्य में संलग्न मौजूदा क्षमताओं तथा समर्पित डोमेन विशिष्ट विशेषज्ञता को समेकित और एकीकृत करना है। इसका उद्देश्य ‘एक विषय के लिये एक राष्ट्रीय मानक’ प्रदान करने के लिये देश में सभी मानक विकास गतिविधियों के अभिसरण को सक्षम बनाना है।
उपभोक्ता मामलों के विभाग के अंतर्गत भारतीय रेलवे के संस्थान ‘अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन’ लखनऊ को इस अभियान के तहत बी.आई.एस. का पहला ‘मानक विकास संगठन’ घोषित किया गया है।
‘अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन’ लखनऊ रेल मंत्रालय का एकमात्र अनुसंधान विंग है। यह देश के प्रमुख मानक निर्धारक संस्थानों मे से एक है तथा भारतीय रेलवे के मानक निर्धारण का कार्य करता है।