• पर्माफ्रॉस्ट पीटलैंड, पर्माफ्रॉस्ट के नीचे एक प्रकार की आर्द्रभूमि है। विदित है कि पर्माफ्रॉस्ट एक ऐसा स्थान या क्षेत्र होता है जो कम-से-कम निरंतर दो वर्षों तक शून्य डिग्री सेल्सियस पर या उससे नीचे जमी हुई अवस्था में होता है।
• अत्यंत कम तापमान के कारण पर्माफ्रॉस्ट पीटलैंड में अवायवीय अपघटन (Anaerobic Decomposition) रुक जाता है। यह जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने, जैव विविधता को संरक्षित करने, बाढ़ के जोखिम को कम करने तथा सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिये अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
• पीटलैंड सबसे बड़ा प्राकृतिक स्थलीय कार्बन स्टोर (Carbon Store) है, जो वैश्विक भूमि की सतह के केवल 3% भाग पर विस्तृत है, किंतु विश्व के कुल वनों से दोगुना कार्बन स्टोर करता है।
• सामान्यतः यह ध्रुवीय क्षेत्रों, विशेषकर ग्रीनलैंड, अलास्का, रूस, कनाडा, साइबेरिया व कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, वैश्विक तापमान में वृद्धि के कारण वर्ष 2040 तक यूरोप एवं पश्चिमी साइबेरिया में स्थित पर्माफ्रॉस्ट पीटलैंड पिघल सकता है।
Our support team will be happy to assist you!
call us