कोविड -19 से पीड़ित रोगियों के लिये आवश्यक ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए भविष्य में इस तरह के संकट से बचने के लिये हरियाणा सरकार ने एक अनोखी तथा अपनी तरह की पहली योजना की शुरूआत की है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार 75 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के उन सभी पेड़ों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने जीवन भर ऑक्सीजन उत्पादन, प्रदूषण नियंत्रण तथा छाया प्रदान कर मानवता की सेवा की है। स्थानीय लोगों को इस योजना में शामिल करके राज्य भर में ऐसे सभी वृक्षों की पहचान तथा उनकी देखभाल की जाएगी।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा ‘प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ के नाम से 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों के रख-रखाव, प्लेट, ग्रिल आदि लगाने के लिये प्रति वर्ष 2500 रुपये की ‘पेंशन राशि’ प्रदान की जाएगी। राज्य में चल रही वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना के समान ‘वृक्ष पेंशन’ की राशि में भी प्रत्येक वर्ष वृद्धि की जाएगी।
हरियाणा की 8 लाख हेक्टेयर भूमि के 10% पर ऑक्सी वन स्थापित किये जाएँगे। ऑक्सी वन अर्थात ऑक्सीजन वन चिह्नित भूमि के टुकड़े हैं, जिन पर 3 करोड़ पेड़ लगाए जाएँगे, इन्हें 5-100 एकड़ ज़मीन पर लगाया जाएगा।