भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने ‘भारत के लिये ऑक्सीजन परियोजना’ का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य चिकित्सा ऑक्सीजन की बढ़ती माँग को पूरा करने हेतु देश की क्षमता को मजबूत करने के लिये कार्य कर रहे हितधारकों को सक्षम बनाना है।
इस परियोजना के तहत ‘ऑक्सीजन का एक राष्ट्रीय कंसोर्टियम’ महत्वपूर्ण कच्चे माल जैसे-जिओलाइट्स, छोटे ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना, कंप्रेशर्स का निर्माण, अंतिम उत्पाद अर्थात ऑक्सीजन प्लांट, कंसेंट्रेटर एवं वेंटिलेटर की राष्ट्रीय स्तर पर आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये कार्य कर रहा है।
यह कंसोर्टियम न केवल अल्पकालिक राहत प्रदान करने के लिये तत्पर है, बल्कि दीर्घकालिक तैयारियों के लिये विनिर्माण पारितंत्र को मज़बूत करने का भी कार्य कर रहा है।
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की स्थापना कैबिनेट सचिवालय द्वारा नवंबर 1999 में की गई थी। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री व कैबिनेट को विज्ञान-प्रौद्योगिकी व नवाचार से संबंधित मामलों पर व्यावहारिक और उद्देश्यपूर्ण सलाह देना है।
‘ए.पी.जे. अब्दुल कलाम’ प्रथम प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार थे तथा वर्तमान सलाहकार के. विजयराघवन हैं। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार द्वारा 9 सदस्यीय प्रधान मंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सलाहकार परिषद् (PM-STIAC) का नेतृत्व किया जाता है।