कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में ‘रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (ROIP) प्रणाली का शुभारंभ किया गया।
इसे लंबी दूरी की समुद्री संचार सेवा प्रदान करने के लिये एक आवश्यक समाधान के रूप में प्रारंभ किया गया है। इस प्रणाली को पहली बार किसी प्रमुख भारतीय बंदरगाह में समुद्री संचार माध्यम के रूप में शुरू किया जा रहा है।
रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (Radio Over I.P.) मौजूदा इंटरनेट प्रोटोकॉल बुनियादी ढाँचे के माध्यम से डिजिटल वॉइस पैकेट को प्रेषित तथा प्राप्त करने की एक प्रक्रिया है।
आर.ओ.आई.पी. गेटवे दो-तरफा एनालॉग या डिजिटल ट्रांसीवर को ‘लोकल एरिया नेटवर्क’ (LAN) और ‘वाइड एरिया नेटवर्क’ (WAN) दोनों के साथ इंटरफेस करने में सक्षम बनाता है।
इसके द्वारा तूफान व खराब मौसम में भी रेडियो के माध्यम से प्रत्यक्ष संचार संपर्क स्थापित किया जा सकता है। यह कोलकाता से सैंडहेड्स तक पूरी हुगली नदी के मुहाने को कवर करेगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश का एकमात्र नदी बंदरगाह है।