New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

आर.के.वी.वाई.-रफ़्तार (Rashtriya Krishi Vikas Yojana – Remunerative Approaches for Agriculture and Allied Sectors Rejuvenation)

  • 18th November, 2021
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना- कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के कायाकल्प के लिये लाभकारी दृष्टिकोण (आरकेवीवाई-रफ़्तार) का उद्देश्य कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करना है।
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना मुख्यतः कृषि को आर्थिक गतिविधि के मुख्य स्रोत के रूप में विकसित करने पर केंद्रित है।
  • इसके माध्यम से सभी राज्यों को उनकी स्थानीय जरूरतों के अनुसार कृषि संबंधी योजना बनाने में स्वायत्तता और दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत मशरूम की खेती, एकीकृत खेती, फूलों की खेती आदि के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए उनके जोखिम को भी कम करने का प्रयास किया जाएगा।
  • इसके माध्यम से विभिन्न कौशल विकास, कृषि-नवाचार और कृषि-व्यवसाय मॉडल के माध्यम से युवाओं को कृषि क्षेत्र की ओर आकर्षित करना है। इस योजना के तहत दो स्टार्टअप उप- योजनाएँ- अंकुरण तथा प्रस्फुटन की शुरुआत की गई है।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR