सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने वरिष्ठ व्यक्तियों को समर्थन प्रदान करने के लिये ‘सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन’ (SAGE) पहल तथा पोर्टल का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएँ मुहैया कराने संबंधी क्षेत्र में रुचि रखने वाले उद्यमियों को सहयोग प्रदान करना है।
सेज पोर्टल विश्वसनीय स्टार्टअप्स के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख में उपयोगी उत्पादों तथा सेवाओं को प्रदान करने वाला ‘वन-स्टॉप एक्सेस’ होगा। इस पर 5 जून, 2021 से आवेदन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।
स्टार्ट-अप का चयन नवीन उत्पादों व सेवाओं के आधार पर किया जाएगा। इन स्टार्टअप को वित्त, खाद्य, पूँजी प्रबंधन, विधिक परामर्श एवं उनसे जुड़ी तकनीकी सेवाएँ देने के अतिरिक्त स्वास्थ्य, आवास, देखरेख केंद्र आदि क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने में सक्षम होना चाहिये।
भारत में बढ़ रही बुजुर्ग आबादी के लिये अधिक मज़बूत बुजुर्ग देखभाल परिवेश के निर्माण की तत्काल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रजत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये 100 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। प्रत्येक चयनित स्टार्ट-अप को एकमुश्त इक्विटी के रूप में एक करोड़ रुपए तक की धनराशि दी जाएगी।
वित्त वर्ष 2021-22 में सेज परियोजना के लिये 25 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इससे पूर्व वर्ष 2016 में वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष शुरू किया गया था।