• केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा महिला वैज्ञानिकों के लिये सर्ब-पॉवर (SERB- Promoting Opportunities for Women in Exploratory Research) नामक योजना शुरू की गई है। साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (SERB), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है।
• सर्ब-पॉवर योजना के दो घटक हैं-
• पॉवर रिसर्च ग्रांट का चयन ‘कार्यक्रम सलाहकार समिति’ करेगी। यही समिति, खोज-सह-चयन समिति का गठन होने तक पॉवर फैलोशिप की पहचान भी करेगी।
• यह योजना महिला वैज्ञानिकों को सशक्त बनाने, शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थाओं में महिलाओं के लिये अनुकूल संस्कृति का निर्माण करने और निर्णयकारी संस्थाओं में नेतृत्व के स्तर पर महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी।
Our support team will be happy to assist you!
call us