जनजातीय लोगों के जीवन एवं आजीविका को बेहतर बनाने के लिये 'ट्राइफेड' ने 'लिंक फंड' के साथ मिलकर एक सहयोगी परियोजना 'भारत में जनजातीय परिवारों के लिये स्थायी आजीविका' शुरू की है।
स्थायी आजीविका तथा आय में वृद्धि के लिये जनजातीय लोगों के उत्पादों का मूल्यवर्द्धन, तकनीकी समर्थन द्वारा रोज़गार सृजन, उनके उत्पादों एवं हस्तकला का विविधीकरण और कौशल विकास में सहयोग देकर जनजातीय विकास एवं रोज़गार सृजन की दिशा में मिलकर कार्य करने के लिये ट्राइफेड एवं 'लिंक फंड' ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
इस सहयोगी पहल के तहत दोनों संगठन महिला-केंद्रित अवसंरचना, नवाचार तथा उद्यमशीलता के लिये मिलकर कार्य करेंगे।
ट्राइफेड भारत में जनजातीय सशक्तीकरण के लिये कार्य करने वाली एक नोडल एजेंसी है। लिंक फंड (LINK Fund) विश्व में निर्धनता की चरम स्थिति को समाप्त करने तथा जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को न्यून करने की दिशा में कार्य करने वाला फंड है। इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है।