आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने ‘सिटी इनोवेशन एक्सचेंज’ प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया है। यह प्लेटफॉर्म नगरों की बढ़ती चुनौतियों के अभिनव समाधान तैयार करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर नवोन्मेषकों को नगरों से जोड़ने के लिये पारितंत्र उपलब्ध कराएगा।
‘मुक्त नवाचार' के दर्शन पर आधारित यह प्लेटफॉर्म पारदर्शी और धारणीय तरीके से शहरी भारत के सह-निर्माण के लिये नागरिक संगठनों, अकादमियों, व्यवसायों तथा सरकार को एकसाथ लाएगा।
यह मज़बूत, पारदर्शी और उपयोगकर्ता केंद्रित प्रक्रिया के माध्यम से समाधानों की खोज, डिज़ाइन और सत्यापन को आसान बनाएगा। साथ ही, उचित समाधानों की खोज के लिये नवोन्मेषकों व शहरों के मध्य बाधाओं को कम करेगा।
वर्तमान में इस प्लेटफॉर्म पर 100 स्मार्ट शहरों के 400 से अधिक स्टार्ट-अप से संबंधित लगभग 150 चुनौतियों से निपटने के लिये 215 से अधिक समाधान उपलब्ध हैं।