New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

NIXI की तीन नई पहलें (Three New Initiatives of NIXI)

  • 16th April, 2021
  • हाल ही में, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) के अध्यक्ष ने तीन नई पहलों की शुरुआत की है- आई.पी. गुरु, NIXI एकेडमी, NIXI-आई.पी. इंडेक्स। इसके साथ ही, NIXI ने IPv6 (Internet Protocol version 6) को अपनाने तथा इसके संबंध में जागरूकता फैलाने की दिशा में सहयोगी भूमिका निभाने की घोषणा की है।
  • IPv6 विशेषज्ञ समूह (आई.पी. गुरु)- यह उन सभी भारतीय इकाइयों की मदद करेगा जो IPv6 को अपनाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। इसके सहयोग से इकाइयाँ अंतिम उपभोक्ताओं को IPv6 के संबंध में आवश्यक तकनीकी समर्थन उपलब्ध कराएँगी। आई.पी. गुरु टेलीकॉम विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम है। इसमें सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के सदस्य शामिल होंगे।
  • NIXI एकेडमी- इसका निर्माण तकनीकी/गैर-तकनीकी पृष्ठभूमि वाले लोगों को IPv6 जैसी तकनीकों में शिक्षित करने के लिये किया गया है। ध्यातव्य है कि IPv6 जैसी तकनीकों की शिक्षा शिक्षण संस्थानों में नहीं दी जाती है। इसके माध्यम से इंटरनेट समुदाय विभिन्न तकनीकी मॉड्यूल्स को सीख सकेगा।
  • NIXI-आई.पी. इंडेक्स- इसका विकास NIXI द्वारा इंटरनेट समुदाय के लिये किया गया है। यह भारत एवं विश्व में IPv6 को अपनाने की दर को दिखाएगा। यह पोर्टल विभिन्न संगठनों को IPv6 को अपनाने के लिये प्रेरित करेगा।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR