• 20 नवम्बर, 2020 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तुंगभद्रा तट के समीप सांकल बाग पुष्कर घाट पर तुंगभद्रा थल्ली की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर 12 दिवसीय पुष्करालु उत्सव की शुरुआत की। मंत्रालयम (जहाँ तुंगभद्रा नदी आंध्र प्रदेश में प्रवेश करती है) पर श्री राघवेंद्र स्वामी मठ के पीठाधीपति तथा अन्य लोगों द्वारा नियत समय पर पवित्र स्नान व पूजा कर इस उत्सव की शुरुआत की जाती है।
• तुंगभद्रा पुष्करालु उत्सव तुंगभद्रा नदी के सम्मान में प्रत्येक 12 वर्षो में एक बार बृहस्पति के मकर राशि में प्रवेश के समय आयोजित किया जाता है। इसमें चार मंडपम; यज्ञशाला-वास्तु, सर्वतोभद्र, योगिनी और नवग्रह मंडपम की प्रार्थना की जाती है।
• तेलंगाना के जोगुलम्बा गड़वाल और आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हॉस्पेट, हम्पी, कामपल्ली, मंत्रालयम, कुरनूल, आलमपुर प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहाँ बड़ी मात्रा में तीर्थयात्री आते हैं।
• अन्य भारतीय त्योहार जो नदियों की पूजा के लिये समर्पित हैं –
Our support team will be happy to assist you!
call us