तुंगारेश्वर को वर्ष 2003 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था। तुंगारेश्वर एक पहाड़ी पठार है जो मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों विरार और वसई के बीच स्थित है। 85 वर्ग किमी. में फैला यह अभयारण्य संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान और तानसा वन्यजीव अभयारण्य के बीच एक गलियारा बनाता है।
जैव विविधता से समृद्ध इस क्षेत्र में ओरिएंटल ड्वार्फ किंगफिशर, तेंदुआ, जंगली वराह, बार्किंग डियर, लंगूर, बोनट एवं रीसस मकाक, क्रेस्टेड सर्पेंट-ईगल, सफेद आँखों वाला बज़र्ड, ओरिएंटल हनी-बज़र्ड, एमरल्ड डव और हार्ट-स्पॉटेड वुडपीकर पाए जाते हैं।
उच्चतम न्यायालय ने देश में सभी संरक्षित क्षेत्रों के आसपास एक किमी. के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) के निर्माण की अनिवार्यता से तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य को छूट दी है।