• ‘व्हाइट फॉस्फोरस’ (P4) रंगहीन, सफेद या पीला तथा मोम जैसा एक ठोस पदार्थ होता है। यह प्राकृतिक रूप से उपलब्ध नहीं है, बल्कि इसे फॉस्फेट चट्टानों द्वारा निर्मित किया जाता है। यह एक विस्फोटक एवं धुआं उत्पन्न करने वाला पदार्थ है, जिसे ज्वलनशील हथियार के रूप में प्रयोग किया जाता है।
• वायु की ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके यह विस्फोटक हो जाता है तथा विषाक्त ‘फॉस्फोरस पेंटाऑक्साइड’ के आवरण (बादल) का निर्माण करता है। कमरे के तापमान से 10 डिग्री सेंटीग्रेट अधिक पर भी यह ज्वलनशील हो सकता है।
• प्रारंभ में इसका प्रयोग कीटनाशकों एवं आतिशबाजी में किया जाता था किंतु ज्वलनशील प्रकृति के कारण लगभग सभी देशों ने इसे प्रतिबंधित कर इसके निर्माण एवं संचालन के लिये कठोर नियम बनाए हैं।
• इसका उपयोग सैन्य क्षेत्रों में बम एवं मोर्टार आदि के निर्माण में किया जाता है। साथ ही, उर्वरकों, खाद्य योजकों एवं सफाई के लिये उपयोग किये जाने वाले यौगिकों में प्रयुक्त रसायनों के निर्माण में भी इसका प्रयोग करते हैं।
• हाल ही में, यूक्रेन ने रूसी सेना पर लुहांस्क तथा डोनेट्स्क क्षेत्रों में व्हाइट फॉस्फोरस से हमले का आरोप लगाया है।
Our support team will be happy to assist you!
call us