यूनेस्को के तत्त्वावधान में प्रति वर्ष 3 मई को 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' मनाया जाता है। यूनेस्को के अनुसार, यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता को समर्पित है तथा विश्व भर की सरकारों एवं लोगों द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वर्ष 2021 के लिये विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम - 'सूचना एक लोक भलाई' (Information as a Public Good) है। यह थीम सत्यापित एवं विश्वसनीय सूचना के निर्विवादित महत्त्व को रेखांकित करती है।
वर्ष 2021 के लिये विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की मुख्य बातें :
न्यूज़ मीडिया की आर्थिक व्यवहार्यता सुनिश्चित करने के लिये कदम उठाना।
इंटरनेट कंपनियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये तंत्र।
संवर्द्धित मीडिया तथा सूचना साक्षरता (MIL) क्षमताएँ, जो लोगों को पत्रकारिता को पहचानने तथा उसकी माँग करने में सक्षम बनाती हैं।
विश्व प्रेस दिवस वस्तुतः पत्रकारों, फोटो जर्नलिस्ट्स तथा मीडिया से संबद्ध सभी घटकों के प्रति एकजुटता को दर्शाता है, जो विश्व भर से सूचनाएँ जुटाकर लोगों के घरों तक पहुँचाते हैं।