New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

यानोमामी जनजाति तथा ब्लड गोल्ड (Yanomami tribe and blood gold)

  • 8th September, 2020
  • यानोमामी जनजाति के लोग उत्तरी ब्राज़ील एवं दक्षिणी वेनेज़ुएला की सीमा पर स्थित पर्वतों व अमेज़न के वर्षावन में निवास करते हैं। सर्वाइवल इंटरनेशनल के अनुसार, यह दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे बड़ी एकाकी (Isolated) जनजाति है।
  • प्राचीन साम्प्रदायिक व्यवस्था का अनुसरण करने वाले यानोमामी जनजाति के लोग बड़े, गोलाकार घरों में रहते हैं, जिन्हें 'यानोस' या 'शाबोनोस' (Yanos or Shabonos) कहा जाता है। इन घरों में एक-साथ 400 लोग भी रह सकते हैं।
  • यानोमामी समाज में सभी लोगों को समान माना जाता है तथा कोई मुखिया नहीं होता। इनके सभी निर्णय लम्बी चर्चा और बहस के बाद सर्वसम्मति से लिये जाते हैं।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1980 के दशक से ही सोने की खानों के अवैध खनन के कारण इस जनजाति को हमलों का सामना करना पड़ रहा है और खबरों के अनुसार इस क्षेत्र का सोना वर्ष 2018 से अवैध रूप से भारत लाया जा रहा है।
  • यानोमामी जनजाति ने अपने खून की कीमत पर निकाले जाने वाले इस सोने को खूनी सोना (ब्लड गोल्ड) नाम देते हुए हाल ही में भारत सरकार से इस सोने की खरीद को रोकने की एक भावुक गुहार लगाई है।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR