New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

Sanskriti Mains Mission: GS Paper - 4

केस स्टडी

आप एक दवा निर्माता कम्पनी में उत्पादन विभाग के प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। आप एक कुशल नेतृत्वकर्ता, कर्मठ व ईमानदार व्यक्ति हैं। सटीक व त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण कम्पनी में आपकी विशिष्ट पहचान है। अपनी इस योग्यता के चलते आपने कम्पनी को भारी मुनाफा दिलाया है। आपकी इस योग्यता को देखते हुए कम्पनी आपको पदोन्नत करने पर विचार कर रही है। यह खबर सुनकर आप और कैंसर से पीड़ित आपकी माताजी बेहद खुश हैं। आपकी टीम में एक व्यक्ति ऐसा भी है, जिसने आपकी इस सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसके सहयोग के बिना आप यह सफलता प्राप्त नहीं कर सकते थे। इसी बीच आपको पता चलता है कि आपकी टीम का वही विश्वस्त सहयोगी दवा बिक्री की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी भी करता है। आप जब निजी स्तर पर जाँच-पड़ताल करते हैं तो आपको पता चलता है कि उस व्यक्ति को निदेशक मंडल के कुछ सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। चूँकि अन्य निदेशकों के समक्ष मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त निदेशकों की विश्वसनीयता आपसे कहीं अधिक है। ऐसे में, आपको पूरा भरोसा है कि यदि आप इस बात की शिकायत कम्पनी के अन्य निदेशकों से करेंगे तो, उनमें से कोई भी आपकी बात पर भरोसा नहीं करेगा और आपको कम्पनी से निकाल भी दिया जाएगा। यदि आपको नौकरी से निकाल दिया जाता है तो आपकी कैंसर पीड़ित माताजी का उपचार प्रभावित हो सकता है। अतः आपकी माताजी आपको इस स्थिति को नजरंदाज़ करने की सलाह देती है।

इस परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये–

i) आपके पास निर्णय लेने के कौन-कौनसे विकल्प उपस्थित हैं?
ii) निर्णय लेने के क्रम में आप कौन-सा/से विकल्प/विकल्पों का चयन करेंगे और क्यों ?
iii) आप ‘नौकरी’ अथवा ‘नैतिकता’ में से किसे प्राथमिकता देंगे और क्यों? तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये। (250 शब्द)

09-Dec-2020 | GS Paper - 4



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR