New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

IMPORTANT TERMINOLOGY

  • Home
  • IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. PM 2.5

20-Mar-2024

PM यानी पार्टिकुलेट मैटर हवा में फैले सूक्ष्म या नैनो-कण होते हैं। वे कण जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर से कम (मानव बाल के व्यास के लगभग 3%) होता है, उन्हें PM 2.5 कहते हैं। ये अस्थिर, अर्ध-वाष्पशील, गैर-वाष्पशील, तरल या ठोस हो सकते हैं।

2. फोर्टिफिकेशन (Fortification)

19-Mar-2024

यह खाद्य पदार्थों की पोषण गुणवत्ता में सुधार करने की प्रक्रिया है। इसके तहत खाद्य या पूरक आहार में सूक्ष्म पोषक तत्वों (जैसे-विटामिन, खनिज तत्व आदि) को कृत्रिम रूप से मिलाया जाता है। उदाहरण के लिए- राइस फोर्टिफिकेशन के तहत चावल में पोषण गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आयरन, विटामिन B12 और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व मिलाए जाते हैं। इसे खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य फोर्टिफिकेशन) विनियम, 2018 के तहत विनियमित किया जाता है।

3. क्रिप्टो माइनिंग (Crypto mining)

18-Mar-2024

यह क्रिप्टोकरेंसी (जैसे बिटकॉइन) द्वारा नई क्रिप्टोकरेंसी सृजित करने और नए लेन-देन को सत्यापित करने की एक प्रक्रिया है। इसके अंतर्गत कंप्यूटर के विशाल एवं विकेन्द्रीकृत नेटवर्क ब्लॉकचेन को सत्यापित और सुरक्षित करते हैं। ब्लॉकचेन नेटवर्क पर क्रिप्टोकरेंसी को सत्यापित करने के लिए प्रूफ ऑफ-वर्क और प्रूफ ऑफ स्टेक एल्गोरिदम का उपयोग किया जाता है।

4. T+0 सेटलमेंट (T+0 settlement)

16-Mar-2024

शेयर बाजार से जब किसी कंपनी के शेयर खरीदे जाते हैं, तो इन शेयरों को खरीदार के  डीमैट खाते में क्रेडिट होने के लिए निश्चित समय लगता है। शेयर खरीदार के डीमैट खाते में खरीदारी के दिन ही शेयर क्रेडिट होने को T+0 सेटलमेंट कहा जाता है।

5. एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियस (Active Galactic Nucleus)

15-Mar-2024

एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियस या सक्रिय गांगेय नाभिक किसी आकाशगंगा का एक अत्यंत चमकीला केंद्रीय क्षेत्र होता है, जो रेडियो तरंगों से लेकर गामा किरणों तक संपूर्ण विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम में विकिरण उत्सर्जित करता है। यह जिस आकाशगंगा में होता है उसे 'सक्रिय आकाशगंगा' कहा जाता है। सर्वाधिक शक्तिशाली एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियस को क्वासर के रूप में जाना जाता है।

6. स्काईग्लो (Skyglow)

14-Mar-2024

यह प्रकाश प्रदूषण का एक रूप है, जिसमें कृत्रिम प्रकाश के कारण रात्रि के समय आकाश अत्यधिक चमकीला हो जाता है। शहरों में स्काईग्लो को आसानी से देखा जा सकता है। यह रात्रिचर जीवों के साथ-साथ रात्रि में विश्राम करने वाले जीवों के लिए समस्या का कारण बनता है।

7. डीम्ड एक्सपोर्ट्स (Deemed Exports)

13-Mar-2024

इसके तहत वस्तुओं को भारत में ही किसी ऐसे खरीदार को बेचा जा सकता है, जिसके पास इन वस्तुओं के आयात के लिए लाइसेंस होता है। यानी निर्यात की गई वस्तुएं देश से बाहर नहीं जाती हैं। ऐसा वस्तु विक्रेता डीम्ड निर्यातक और खरीदार डीम्ड आयातक कहलाता है।

8. सतत खाद्य प्रणाली (Sustainable food system)

12-Mar-2024

यह एक ऐसी खाद्य प्रणाली है, जो सभी के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण इस तरह से प्रदान करती है कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय आधारों से समझौता न करना पड़े।

9. मूल ढांचे का सिद्धांत (Basic Structure Theory)

11-Mar-2024

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केशवानंद भारती मामले में दिए गए निर्णय के अनुसार, संसद को संविधान के किसी भी या सभी प्रावधानों (मूल अधिकारों सहित) में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है, बशर्ते इस संशोधन द्वारा संविधान की मूलभूत विशेषताओं या मूल सिद्धांतों में परिवर्तन या उनकी क्षति या लोप नहीं होना चाहिए। इसे ही ‘मूल ढांचे के सिद्धांत’ के रूप में जाना जाता है।

10. अवकाश पीठ (Vacation Bench)

09-Mar-2024

सर्वोच्च न्यायालय की अवकाश पीठ भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा गठित एक विशेष पीठ है। सर्वोच्च न्यायालय में प्रत्येक वर्ष दो बार (गर्मी और सर्दी की) लंबी छुट्टियाँ होती हैं, लेकिन तकनीकी रूप से इन छुट्टियों  के समय न्यायालय पूरी तरह से बंद नहीं होता है। याचिकाकर्त्ता इन छुट्टियों में भी सर्वोच्च न्यायालय जा सकते हैं। इस समय अवकाश पीठ मामले की आवश्यकता के आधार पर सुनवाई करती है।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR