अटल नवाचार संस्थान उपलब्धि रैंकिंग, ‘शिक्षा मंत्रालय’ और ‘अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्’ की एक संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
इसके तहत छात्रों व संकाय सदस्यों के मध्य नवाचार, स्टार्ट-अप एवं उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों के आधार पर सभी प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंक प्रदान की जाती है।
यह रैंकिंग, पेटेंट के लिये किये गए आवेदन तथा प्राप्त किये गए पेटेंट, पंजीकृत छात्रों और संकाय स्टार्ट-अप की संख्या, इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप द्वारा सृजित कोष, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये संस्थानों द्वारा निर्मित विशेष संरचना आदि मानकों पर संस्थानों का मूल्यांकन करती है।
वर्ष 2021 की रैंकिंग में कुल 1438 संस्थान शामिल हुए, जिसमें आई.आई.टी. मद्रास ने प्रथम रैंक प्राप्त किया। आई.आई.टी. बाम्बे, आई.आई.टी. दिल्ली और आई.आई.टी. कानपुर ने क्रमशः दूसरी, तीसरी और चौथी रैंक प्राप्त की।