• शोधकर्ताओं ने जैव विविधता संपन्न पश्चिमी घाट में पौधों की दो नई प्रजातियों की खोज की है। इनका नाम ‘फिम्ब्रिस्टिलिस सुनिलि’ (Fimbristylis Sunilii) और ‘निनोटिस प्रभुई’ (Neanotis Prabhuii) रखा गया है।
• फिम्ब्रिस्टिलिस सुनिलि को तिरुअनंतपुरम के ‘पोनमुडी पहाड़ियों’ के घास के मैदान में खोजा गया है। यह ‘साइपरेसी परिवार’ (Cyperaceae family) से संबंधित एक ‘बारहमासी पौधा’ है।
• इसकी लंबाई 20-59 सेमी. है। इसका मूल्यांकन आई.यू.सी.एन. की रेड लिस्ट में ‘डाटा की कमी’ के रूप में किया गया है।
• निनोटिस प्रभुई वायनाड के ‘चेंबरा पीक’ घास के मैदान में खोजा गया है। यह एक ‘बारहमासी जड़ी-बूटी’ है। यह पौधों के ‘रुबियेसी परिवार’ (Rubiaceae family) से संबंधित है।
• इसकी लंबाई लगभग 70 सेमी. तक है। यह पुष्पीय पादप है, जिसमें हल्के गुलाबी रंग की पंखुड़ियों वाले फूल खिलते हैं।
Our support team will be happy to assist you!
call us