New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

ग्रीन हाइड्रोजन ऊर्जा भंडारण परियोजना (Green Hydrogen Energy Storage project)

  • 15th December, 2021
  • ‘राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम’ ने सिम्हाद्री में भारत की पहली ‘ग्रीन हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना’ शुरू की है। यह एक माइक्रो ग्रिड परियोजना है।
  • इसमें ‘उन्नत सॉलिड ऑक्साइड इलेक्ट्रोलाइज़र’ का उपयोग करके हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिये आवश्यक ऊर्जा पास के फ्लोटिंग ऊर्जा प्लांट से प्राप्त की जाएगी।
  • धूप के समय उत्पादित हाइड्रोजन को उच्च दाब पर संग्रहीत किया जाएगा और ‘सॉलिड ऑक्साइड फ्यूल सेल’ का उपयोग करके इसे विद्युतीकृत किया जाएगा।
  • इस परियोजना से देश के ऑफ ग्रिड और रणनीतिक क्षेत्रों में माइक्रो ग्रिड परियोजनाओं की स्थापना करने में मदद मिलेगी। यह देश में बड़ी हाइड्रोजन ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं की अग्रदूत होगी।
  • यह परियोजना भारत के 2070 तक ‘कार्बन न्यूट्रल’ बनने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR