यू.एस. चैंबर ऑफ कॉमर्स के ‘वैश्विक नवाचार नीति केंद्र’ (Global Innovation Policy Center) ने ‘अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक’-2022 जारी किया।
इसके अंतर्गत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में पेटेंट और कॉपीराइट नीतियों से लेकर बौद्धिक संपदा परिसंपत्तियों के व्यवसायीकरण तथा अंतर्राष्ट्रीय संधियों के अनुसमर्थन पर बौद्धिक संपदा अधिकारों का मूल्यांकन किया जाता है।
इस सूचकांक में भारत 55 देशों में 43वें स्थान पर है, जबकि वर्ष 2021 में भारत 40वें स्थान पर था।
इस सूचकांक में विश्व के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले पाँच देश क्रमशः अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्वीडन तथा फ्राँस हैं, जबकि वेनेजुएला अंतिम स्थान पर है।