• भारत के राष्ट्रपति द्वारा 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन, जिसे ‘किलर स्क्वाड्रन' के रूप में भी जाना जाता है, को राष्ट्रपति का मानक (President’s Standard) प्रदान किया जाएगा।
• 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को औपचारिक रूप से वर्ष 1991 में मुंबई में दस ‘वीर श्रेणी’ और तीन ‘प्रबल श्रेणी’ की मिसाइल नौकाओं के साथ स्थापित किया गया था।
• हालांकि, इसे 'किलर्स' नाम वर्ष 1969 में दिया गया जब भारतीय नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिये तत्कालीन सोवियत संघ से ओ.एस.ए. I श्रेणी की मिसाइल नौकाओं को 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन में शामिल किया गया।
• राष्ट्रपति मानक राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्र को दी गई सेवा के सम्मान में एक सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
• 27 मई 1951 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा भारतीय नौसेना को राष्ट्रपति के रंग (President’s Colour) से सम्मानित किया गया था।
• राष्ट्रपति का मानक, राष्ट्रपति के रंगों के समान ही एक सैन्य सम्मान है, जो अपेक्षाकृत छोटे सैन्य गठन या इकाई को दिया जाता है।
Our support team will be happy to assist you!
call us