महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान(National Institute of Mental Health and Neuro-Sciences:NIMHNS), बेंगलुरु के सहयोग से महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से 'स्त्री मनोरक्षा परियोजना' की शुरुआत की है।
यह परियोजना वन-स्टॉप सेंटर के अधिकारियों के क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी ताकि हिंसा और संकट का सामना करने वाली महिलाओं का वन-स्टॉप सेंटर में उचित परामर्श के साथ देखभाल किया जा सके।
इन वन स्टॉप सेंटरों में कार्यरत कर्मचारियों को बीमा योजना के तहत सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा।
इसके तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय हिंसा एवं संकट का सामना करने वाली महिलाओं को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने हेतु ‘नारी अदालत’ शुरू करने की योजना बना रहा है।